मुंबई. एक्टर प्रोड्यूसर-प्रोड्यूसर रवि यादव की दो फिल्में ‘हप्पन सांगवाल’ और ‘भूख’ को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा रही है. फिल्म को खूब सराहा भी जा रहा है. रवि यादव ने बताया कि ‘हप्पन सांगवाल’ को कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में दिखाया गया. यह कई नेशनल और इंटरनेशल अवॉर्ड जीत चुकी है. स्वांग नाट्य विधा पर आधरित ये फ़िल्म दुनिया भर के लोक कलाकारों और लोक कलाओं को समर्पित है. एक्टर राजेन्द्र गुप्ता और बाल कलाकार निर्भय ठाकुर इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका हैं. सुनील प्रेम व्यास ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
रूस में रहने वाली भरतीय मूल की सिंगर और बिजनेसमेन श्वेता सिंह उमा और रवि यादव इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं. अपनी दूसरी फ़िल्म ‘भूख’ के बारे में रवि यादव ने बताया कि शिशिर शर्मा और शिल्पा सिंह कटारिया इस फ़िल्म के लीड रोल मे हैं.
ये फ़िल्म आज की सबसे बड़ी समस्या बन चुके अकेलेपन को बड़ी मार्मिकता से बयां करती है. फिल्म को दिग्गज एड फ़िल्म मेकर साईकत बागबान ने डायरेक्ट किया है.
दिल्ली में हुए जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में इन दोनो फ़िल्मों की स्क्रीनिंग हुई. इसी फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवि दिल्ली आए हुए थे. रवि यादव उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और काफी समय से मुंबई में बतौर एक्टर और प्रोड्यसूर काम कर रहे हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस रवि पिक्चर्स के माध्यम से वो कई एड फ़िल्म, सीरियल्स और फिल्में बना चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 15:54 IST