- January 07, 2025, 17:35 IST
- entertainment NEWS18HINDI
साल 2025 अक्षय कुमार के लिए बेहद अहम होने वाला है. लगातार 9 फ्लॉप के सिलसिले को तोड़ने के लिए वो भी जी जान लगा रहे हैं. ऐसे में एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनका सुपरस्टार वाला अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का गाना बज रहा है, खिलाड़ी भैया, खिलाड़ी… जिस पर अक्षय का ये अंदाज काफी जच रहा है.