सूरजभान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में समाज कल्याण विभाग में लापरवाही का आलम देखिए। जिंदा सूरजभान को मृत दर्शा दिया। पोर्टल पर गलत रिपोर्ट फीड होने से पेंशन बंद हो गई। एक साल तक वृद्ध ब्लॉक से तहसील, विकास भवन व कलेक्ट्रेट तक दौड़ता रहा। थककर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से गुहार लगाई तो 24 घंटे में दोबारा पेंशन शुरू हो गई है।