Last Updated:
अजीत कुमार ने दुबई में 24H रेसिंग में अपनी पहली जीत दर्ज की. हाल ही में प्रैक्टिस के दौरान हुए एक्सीडेंट के बावजूद एक्टर की ये जीत उनके अटूट हौसले की मिसाल है. साउथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने अजीत की जीत का जश्न…और पढ़ें
नई दिल्ली. अजीत कुमार ने दुबई में 24H रेसिंग में अपनी पहली जीत के साथ देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उन्होंने विदेश की मिट्टी पर अपनी जीत के परचम के साथ ही तिरंगा लहराया. दुबई 24H सीरीज के प्रैक्टिस सेशन के दौरान अजीत का कार एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला बुलंद रहा और उन्होंने इस प्रतिष्ठित मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया. एक्टर की शानदार जीत के बाद इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी.
कमल हासन ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने दोस्त अजीत कुमार की तारीफों के पुल बांधे. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘टीम #अजितकुमाररेसिंग की पहली रेस में असाधारण सफलता! मेरे दोस्त अजित के लिए बेहद खुश हूं, जो अपनी विभिन्न रुचियों में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के लिए गर्व और महत्वपूर्ण क्षण.’
मैनेजर ने दी थी गुड न्यूज
अजीत कुमार के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सबके साथ एक्टर की जीत की खबर साझा की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अजीत कुमार को जीटी4 श्रेणी में ‘स्पिरिट ऑफ द रेस’ अवॉर्ड भी मिला. ब्रेक फेल होने के कारण हुए हादसे के बाद यह कितनी शानदार वापसी है!’.
कमल हासन का पोस्ट
Extraordinary achievement by Team #AjithKumarRacing in their maiden race! Thrilled for my friend Ajith, who continues to push boundaries in his diverse passions. A proud and seminal moment for Indian motorsports. pic.twitter.com/DsuCJk4FFB
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 12, 2025