Last Updated:
Udit Narayan Reacts On Viral Kissing Video: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नायारण का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर अपनी महिला फैन को लिप किस करते नजर आ रहे हैं.
हाइलाइट्स
- उदित नारायण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
- उदित नारायण ने महिला फैन को लिप किस किया.
- वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया सिंगर का रिएक्शन.
नई दिल्ली. मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण को अपने एक वायरल वीडियो के कारण ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में वह कई महिला फैन को किस (Kiss) करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो के लास्ट में वह एक महिला फैन के लिप पर किस कर देते हैं, जिससे महिला भी चौंक जाती है.
दरअसल, उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उन्होंने मशहूर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना शुरू किया, वैसे ही उनकी महिला फैन्स धीरे-धीरे स्टेज के पास आती गईं और उदित गाना गाते हुए उनके साथ सेल्फी लिया और सारे फैंस को किस भी किया, लेकिन वीडियो के लास्ट में उन्होंने एक महिला फैन को लिप किस कर दिया, जिससे फैन भी हैरान रह गई.
इवेंट से जैसे ही वीडियो सामने आया इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल होने लगा और यूजर्स उदित नायारण को ट्रोल करने लगे. इसी बीच उदित नायारण का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत करते हुए बताया कि ये सब फैंस की दीवानगी है.
Udit narayan, tham jao sir. pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025