सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन फरवरी महीने के दूसरे शनिवार को किया गया। तहसील राबर्ट्सगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरलभाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण समय किय जाये, ऐसे मामले जो मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना है, दोनों पक्षों के समक्ष वार्ता कर प्रकरण का निष्पक्ष तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी आदि ने 103 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 13 मामलें निस्तारित किये गये और 04 टीम को क्षेत्र में भेजकर 04 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 17 मामले निस्तारित हुए, बाकी 86 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये हैं।
02- तहसील ओबरा में तहसीलदार श्री सुनील कुमार, नायब तहसील रजनीश कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरलभाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाये और शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार ओबरा श्री सुशील कुमार नायब तहसीलदार आदि ने 44 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये और 01 टीम को क्षेत्र में भेजकर 01 प्रकरण को निस्तारित किया गया। बाकी 40 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
03- तहसील घोरावल में तहसीलदार घोरावल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर तहसीलदार श्री नटवर सिंह, नायब तहसीलदार श्री विदित तिवारी आदि ने 66 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 05 मामलें निस्तारित किये गये। बाकी 61 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
04-तहसील दुद्धी में उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिाकरी दुद्धी, तहसीलदार दुद्धी श्री ज्ञानेन्द्र यादव, सी0ओ0 दुद्धी आदि ने 50 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये और 01 टीम को क्षेत्र में भेजकर 01 प्रकरण का निस्तारित किया गया। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 03 मामले निस्तारित हुए, बाकी 52 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।