सिंगरौली/सोनभद्र। जनपद मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार, प्रदेशव्यापी “सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन” अभियान का शुभारंभ आज 01 फरवरी, 2025 से किया गया है। यह अभियान 11 फरवरी, 2025 तक चलेगा और जिसका उद्देश्य जनसामान्य को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
इस अभियान का शुभारंभ आज राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम, बैढ़न, सिंगरौली में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुन्दर शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, शिव कुमार वर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), पी.एस. परस्ते (नगर पुलिस अधीक्षक, विंध्यनगर), थाना प्रभारी बैढ़न निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र कुशवाह, निरीक्षक यू.पी. सिंह, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही अन्य जनप्रतिनिध व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे है।
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा तथा डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी जैसी आधुनिक साइबर चुनौतियों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, सुरक्षा के उपायों जैसे सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग, दो-स्तरीय सत्यापन, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, और साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने सभी को सलाह दी कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार नंबर, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, उन्होंने विभिन्न साइबर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड आदि के बारे में जागरूक किया और सभी से इन फ्रॉडों से सावधान रहने तथा अपने परिजनों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक साइबर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और साइबर सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
सभी थानों एवं चौकियों में साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।