{“_id”:”679ff547dc5f4bd8010f4da5″,”slug”:”trump-administration-sent-two-usaid-security-heads-on-leave-did-not-give-sensitive-information-to-doge-team-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: मस्क की DOGE को नहीं दी संवेदनशील सूचना; USAID के दो शीर्ष सुरक्षा प्रमुखों की ‘छुट्टी’; जानिए पूरा मामला”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क। – फोटो : PTI
विस्तार
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के दो शीर्ष सुरक्षा प्रमुखों को छुट्टी पर भेज दिया है। इन अधिकारियों ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की सरकारी-निरीक्षण टीमों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में वर्गीकृत संवदेनशील जानकारी देने से मना कर दिया था। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक वर्तमान और एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी।
Trending Videos
पूर्व अधिकारी के अनुसार, मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर ग्राहक भुगतान प्रणालियों सहित संवेदनशील वित्तीय डेटा तक पहुंच प्राप्त कर ली है। इसमें खुफिया रिपोर्ट भी शामिल हैं। लेकिन, पहले उनकी टीम के पास उस जानकारी तक पहुंचने के लिए आवश्यक सुरक्षा मंजूरी नहीं थी। इसलिए, USAID के सुरक्षा अधिकारियों- जॉन वोरहेस और डिप्टी ब्रायन मैकगिल को जानकारी देने से मना करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य किया गया था।
अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर की बात
इस घटना की जानकारी रखने वाले वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बात की। उन्होंने कहा कि यह घटना DOGE द्वारा ट्रेजरी विभाग में इसी तरह की कार्रवाई के एक दिन बाद हुई, जिसमें सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर ग्राहक भुगतान प्रणालियों सहित संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त की गई थी।
एलन मस्क को सौंपी गई DOGE की कमान
एलन मस्क ने नए ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर DOGE का गठन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी खर्च को नियंत्रित करना, संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना, सरकार के खर्च में कटौती करने और संघीय नियम-कानूनों को कम करना शामिल है। DOGE की कमान एलन मस्क को सौंपी गई है।