{“_id”:”679fafd1ee56cc29fc07cf7a”,”slug”:”railway-news-ara-banaras-jhunsi-banaras-cancelled-kashi-express-come-to-cantt-on-monday-2025-02-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Railway News : आरा-बनारस, झूंसी-बनारस निरस्त, सोमवार को कैंट नहीं आएगी काशी एक्सप्रेस; जानें अपडेट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रयागराज रूट पर रेल यात्रा चल रही व्यस्त। – फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
Railway News : प्रयागराज रूट पर संचालित 63229/30 आरा-बनारस और 65129/30 झूंसी-बनारस ट्रेन रविवार को निरस्त रही। इस बीच, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, सोमवार को गोरखपुर से चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कैंट स्टेशन नहीं आएगी।
Trending Videos
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी कैंट के स्थान पर बदले मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना- इटारसी के रास्ते जाएगी।
21 घंटे स्वतंत्रता सेनानी और 17 घंटे की देरी से पहुंची कुंभ स्पेशल
वाराणसी। सीएसटीएम मऊ कुंभ मेला स्पेशल साढ़े 17 घंटे, न्यू दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 21 घंटे रिशेड्यूल, मालदा डाउन प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल साढ़े 15 घंटे, झूंसी देहरादून कुंभ मेला स्पेशल साढ़े तीन घंटे, ग्वालियर बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े 15 घंटे, बनारस ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे रिशेड्यूल, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, बलिया दादर ढाई घंटे, गोरखपुर झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ढाई घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों के अनुसार स्पेशल ट्रेनें ज्यादा रूला रही हैं।