Last Updated:
ममता कुलकर्णी, जिन्हें महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाया गया था, और सिर्फ 7 दिन में इस पद से हटा भी दिया गया. विवादों के बीच वह एक बार फिर महाकुंभ पहुंचीं.
Mamata Kulkarni return to Maha Kumbh 2025: हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गईं ममता कुलकर्णी से ये पदवी महज 7 दिनों में छीन ली गई. अब उनपर चल रहे हंगामे और विरोध के बीच ममला कुलकर्णी एक बार फिर महाकुंभ में पहुंच गई हैं. ममला कुलकर्णी आज यहां अमृत स्नान करेंगी. ममता कुलकर्णी पर लगातार विवाद चल रहा है और बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, रामदेव बाबा जैसे कई लोग ममता की इस पदवी का खुलकर विरोध कर चुके हैं. किन्नर अखाड़ा संस्थापक रहे ऋषि अजय दास ने ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया.
महामंडलेश्वर के पद से हटाए जाने के बाद ममता कुलकर्णी महाकुंभ से वापस आ गई थीं और मुंबई लौट गई थीं. ऐसे में ये अंदेशा था कि क्या वह अमृत स्नान का भाग बनेंगी या नहीं. रविवार को ममता कुलकर्णी कुंभ नगरी पहुंचीं. यहां अखाड़े में पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की. अमृत स्नान को लेकर भी उन्होंने अपनी तैयारी की है. रविवार को महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने पहली बार भस्म से श्रृंगार किया, जिसकी तस्वीरें भी सामनें आई थीं.
ममता कुलकर्णी ने अपने चेहरे पर भस्म लगाकर श्रृंगार किया, जिससे उनका चेहरा सफेद पड़ गया. (फोटो साभार: Instagram@mamtakulkarniofficial____)
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के आरोप लगे थे. उनका नाम विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स तस्करी में भी आया था, मगर कोर्ट के फैसले के बाद वे सभी आरोपों से मुक्त हो गई हैं. उनके इसी जीवन के चलते उनके आध्यात्मिक सफर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए ‘आपकी अदालत’ में नजर आईं. ममता कुलकर्णी ने धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार करते हुए कहा, ‘धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वरधाम की जितनी उम्र है(25 साल), उतनी मैंने तपस्या की है. मैं धीरेंद्र शास्त्री से बस इतना कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए. एक्ट्रेस पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने 10 करोड़ रुपए देकर महामंडलेश्वर की पदवी हासिल की है. इसके जवाब में वो कहती हैं कि उनके पास 10 करोड़ क्या 1 करोड़ रुपए भी नहीं है. उन्होंने 2 लाख लेकर गुरु भेंट दी थी क्योंकि उनके सभी बैंक अकाउंट सीज हैं’.
February 03, 2025, 07:44 IST