Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन सीरीज में चर्चा का विषय रहे. संजू ने सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. पांचों ही मुकाबलों में भारतीय ओपनर ने लगभग एक ही तरीके से अपना विकेट गंवाया, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उनके अंदर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का असर आ गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म से ज्यादा इस बात को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं कि वह पूरी सीरीज में एक ही तरीके से आउट हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन भी ऐसा ही करते नजर आए.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले गए थे. कोहली पांचों टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने 9 पारियों में बैटिंग की थी. कोहली 9 में से एक पारी में नाबाद रहे थे, जिसमें उन्होंने शतक लगाया था. इसके अलावा बाकी 8 पारियों में विराट ने एक ही तरीके से अपना विकेट गंवाया था. कोहली सभी 8 पारियों में ऑफ स्टंप की लाइन की गेंद को खेलने की कोशिश में स्लिप या कीपर कैच पर आउट हुए थे.
संजू सैमसन को आया विराट कोहली का असर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचों मुकाबलों में संजू सैमसन ने पुल शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खोया. एक ही तरह से आउट होने वाले संजू सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. उन्होंने पांचों टी20 में क्रमश: 26, 05, 03, 01 और 16 रन बनाए. कुल मिलाकर संजू ने पांच मुकाबलों में सिर्फ 51 रन स्कोर किए.
संजू सैमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 16 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे में संजू ने 510 और टी20 इंटरनेशनल में 861 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें…