{“_id”:”67a247901de134db010418be”,”slug”:”monkeys-roaming-in-the-runway-area-of-air-force-station-pigeon-flying-also-poses-a-threat-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra : एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी के आसपास घूम रहे बंदर, कबूतरबाजी से भी खतरा; अब निगम उठाएगा ये कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक लेते मंडलायुक्त। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में ताजमहल से एसएन मेडिकल कॉलेज और कलेक्ट्रेट से पुराने शहर तक में उत्पात मचा रहे बंदर अब एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी क्षेत्र में भी पहुंच गए हैं। हवाई पट्टी क्षेत्र से बंदरों को हटाने के निर्देश मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को दिए हैं।
Trending Videos
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एयरोड्रोम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। एयरफोर्स स्टेशन से 10 किमी परिधि में हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने पर चर्चा की गई। 10 किमी परिधि में तालाबों के पट्टे निरस्त करने का निर्णय हुआ है।
समिति सचिव स्क्वाड्रन लीडर मीनाक्षी शेखावत ने खेरिया मोड़ चौराहा, नरीपुरा व रेलवे स्थलों पर कूड़ा-कचरा डालने पर प्रभावी नियंत्रण नहीं होने और गंदगी की समस्या बताई। मंडलायुक्त ने इस क्षेत्र में डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के निर्देश दिए हैं।
सुचेता, पथौली और धनौली में कचरा प्रबंधन के लिए आरसीसी केंद्र निर्माण की स्थिति जानी। ग्राम पंचायतों से कूड़ा उठाने के लिए डीपीआरओ ने वाहन उपलब्ध नहीं होने की बात कही। ग्वालियर रोड, सेवला व छावनी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने पर चर्चा की गई।
कबूतरबाजी, पतंगबाजी पर प्रतिबंध के बाद भी नियंत्रण नहीं होने की समस्या सामने आई। इस संबंध में डीएम की तरफ से पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा जाएगा। वहीं, एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी क्षेत्र से बंदरों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इन बंदरों की नसबंदी की जाएगी।