Last Updated:
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनके पास से 14.56 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ था. रान्या राव ने अब कोर्ट के सामने डीआरआई पर कुछ गं…और पढ़ें
रान्या राव, कन्नड़ सिनेमा में काम कर चुकी हैं.
नई दिल्ली: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं. वे पिछले हफ्ते दुबई से बैंगलुरू एयरपोर्ट उतरी थीं, तब अधिकारियों ने उनके पास से भारी मात्रा में गोल्ड बरामद किया था, जिसकी कीमत 14.56 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्हें डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने तुरंत अपने हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी. एक्ट्रेस को सोमवार 10 मार्च को कोर्ट के सामने पेश किया गया, तो उन्होंने DRI पर गंभीर आरोप लगाए.
रान्या राव बैंगलुरु में विशेष अदालत के सामने पेश हुईं, जो जानना चाहती थी कि कस्टडी में उनके साथ मारपीट तो नहीं हुई? दरअसल, एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिससे लोगों को आशंका हुई कि उनके साथ कस्टडी में मारपीट हुई है. इस पर एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें डीआरआई की कस्टडी में मौखिक रूप से सताया और धमकाया गया है. वे बोलीं, ‘मुझे कस्टडी में मानसिक और भावनात्मक रूप से सदमा पहुंचा है.’ एक्ट्रेस जज के सामने रोते हुए बोलीं, ‘मैं जांच में सहयोग कर रही हूं. मुझे कल की डेट वाले दस्तावेज पर आज साइन करने को कहा गया, तो मैंने मना कर दिया.’ एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि डीआरआई के अधिकारियों ने उन्हें धमकाया है.
Bengaluru, Karnataka: Actress Ranya Rao broke down in court, denying physical torture but alleging verbal and mental harassment. She claimed trauma and emotional distress. The DRI advocate stated all procedures were recorded and the court requested CCTV footage submission pic.twitter.com/PFgnjGLJOB
— IANS (@ians_india) March 10, 2025