12:48 PM, 12-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है।”
12:47 PM, 12-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।”
12:47 PM, 12-Mar-2025
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है…”
12:44 PM, 12-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने।
#WATCH | Port Louis | PM Narendra Modi and Prime Minister of Mauritius Navinchandra Ramgoolam witness the exchange of agreements between the two countries pic.twitter.com/W1GlPeOiPb
— ANI (@ANI) March 12, 2025
12:43 PM, 12-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
#WATCH | PM Narendra Modi and Prime Minister of Mauritius Navinchandra Ramgoolam hold delegation-level talks in Port Louis
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/GuAIihMVC9
— ANI (@ANI) March 12, 2025
11:41 AM, 12-Mar-2025
विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की।
#WATCH | Port Louis: Prime Minister Narendra Modi meets Mauritius leader of the opposition Georges Pierre Lesjongard.
(Video – DD News) pic.twitter.com/Hw0vwDlLyx
— ANI (@ANI) March 12, 2025
11:41 AM, 12-Mar-2025
पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की, इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
#WATCH | Port Louis: Prime Minister Narendra Modi meets former Mauritius PM Pravind Jugnauth; EAM Dr S Jaishankar and NSA Ajit Doval also present
(Video source – DD News) pic.twitter.com/dO1iaQpwnV
— ANI (@ANI) March 12, 2025
11:40 AM, 12-Mar-2025
पीएम मोदी मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। आज के कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें समारोह में भाग लेना भी शामिल है। कल की मुख्य बातें यहां दी गई हैं, जो कि प्रमुख बैठकों और कार्यक्रमों के साथ बहुत ही घटनापूर्ण रही…’
National Day wishes to the people of Mauritius. Looking forward to today’s programmes, including taking part in the celebrations.
Here are the highlights from yesterday, which were also very eventful with key meetings and programmes… pic.twitter.com/TVMj0mEs0r
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
11:33 AM, 12-Mar-2025
PM Modi Mauritius Visit Live: पीएम मोदी ने मॉरीशस में प्रविंद जुगनाथ से की मुलाकात; विपक्ष के नेता से भी मिले
PM Modi Mauritius Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश भर नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है। पीएम मोदी ने पोर्ट लुईस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी द्वीपीय देश को नये संसद भवन के निर्माण सहित विकास में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी को 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार; कल मॉरीशस ने देश का सर्वोच्च सम्मान देने का किया था एलान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसी महीने कर सकते हैं भारत का दौरा, पत्नी उषा भी होंगी साथ