Last Updated:
करी एंड साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस डॉक्यूमेंट्री 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. केरल के कूडथायि गांव में 2002-2016 के बीच 6 हत्याएं हुईं. जॉली जोसेफ ने सायनाइड देकर परिवार के सदस्यों की हत्या की.
फोटो साभार: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री Curry and Cyanide
हाइलाइट्स
- जॉली जोसेफ केस पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
- 2002-2016 के बीच 6 हत्याओं का पर्दाफाश.
- जॉली जोसेफ ने सायनाइड देकर परिवार के सदस्यों की हत्या की.
एक है औरत, एक था आदमी…दोनों ने शादी कर ली. और यहां से शुरू होती है असली कहानी. जहां कई सालों तक गहरे दर्द मिले. एक के बाद एक हत्याएं होती गईं…किसी को जरा भी भनक नहीं लगी कि घर का सदस्य ही इन हत्याओं को अंजाम दे रहा था. जब ये केस दुनिया के सामने आया तो हर किसी का कलेजा फटने को हो गया. जहां पहले सास, फिर ससुर, फिर पति, फिर अंकल और ऐसे करते करते कई मौतें होती है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं करी एंड साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस डॉक्यूमेंट्री की. जो 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ये सच्ची घटना पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें आपको केस की परत दर परत और दोनों पहलुओं को दिखाया गया है. इसे क्रिस्टोफर टॉमी ने डायरेक्ट की. ये डॉक्यूमेंट्री देखने के दो फायदे हैं. एक तो आप चर्चित केस से रूबरू होंगे दूसरा ये कि सच्ची घटना पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिल जीत लेती है. निर्देशन और विजुअल वाइज इसे बेहतरीन बनाया गया है. जो किसी फिल्म और वेब सीरीज पर भी भारी पड़ती हैं. तो चलिए अब इस केस के बारे में बताते हैं.
जॉली जोसेफ केस पर बनी डॉक्यूमेंट्री
जॉली जोसेफ केस, जिसे सायनाइड हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है. केरल के कोझिकोड जिले के कूडथायि गांव में 2002 से 2016 के बीच बैक टू बैक ई हत्याएं हुईं. शुरुआत में तो किसी को शक नहीं हुआ लेकिन फिर इस केस की सच्चाई सामने आती है तो पूरा परिवार हिल जाता है.
14 साल में 6 मौतें
14 सालों के बीच में कुल 6 मौतें संदिग्ध हालत में हुई. इन मौतों में जॉली जोसेफ पर आरोप लगे. महिला पर सदस्यों को सायनाइड देकर हत्या करने का आरोप है. चलिए अब आपको इस केस की तह में ले चलते हैं.
कहां से शुरू होती है कहानी

फोटो साभार: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री Curry and Cyanide
बात है 1997 की जब. जॉली जोसेफ और रॉय थॉमस ने शादी की. जॉली जोसेफ ने बताया कि वह एमकॉम कर चुकी हैं और काफी पढ़ी लिखी हैं. रॉय थॉमस का परिवार भी पढ़ा लिखा था. ऐसे में सास चाहती थी कि बहू भी नौकरी करें और अपनी गृहस्थी अच्छे से चलाए. लेकिन फिर 2002 में, उनकी सास अन्नमा थॉमस की मौत हो जाती है. शुरुआत में किसी को भी कुछ भनक नहीं लगती. मगर सास के निधन के बाद जॉली जोसेफ के बर्ताव में चेंजस देखने को मिलते हैं. जॉली जोसेफ धीरे धीरे पावर अपने हाथ में ले लेती हैं. अड़ोस-पड़ोस में वह बताती हैं कि उसकी नौकरी कालीकट के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बतौर गेस्ट लेक्चरर लग गई है. लेकिन बाद में पता चलता है कि उसने कई सालों तक झूठ बोला. कोई नौकरी नहीं थी और कोई डिग्री भी नहीं थी.
कैसे हुआ शक
सास के जाने के बाद पूरा घर अपने हाथों में ले चुकी जॉली का एक आदमी से नजदीकियां बढ़ रही थी. जब ये चीजें ससुर को खटकने लगी तो फिर अचानक 2008 में ससुर टॉम थॉमस की भी अचानक मौत हो गई. पावर और पूरा घर अब जॉली के हाथों में था. वहीं जॉली की ननद को इस बार शक होने लगा. वह लगातार नोटिस कर रही थीं कि भाभी का नेचर एकदम बदल चुका है. ननद को जॉली जोसेफ पर शक तब हुआ जब उन्होंने एक फर्जी वसीहत के पेपर दिखाते हुए बोला कि ससुर सारी जमीन जायदाद उनके और उनके पति के नाम करके गए हैं. जब पेपर देखे तो पता चला उसमें न तो स्टांप है न ही दूसरी जरूरी चीजें.
कई मौतें हुईं
ये सब बातें चल ही रही थी कि कुछ साल बाद एक और मौत हो जाती है. साल 2011 में, पति रॉय थॉमस की चावल और करी खाने के बाद बाथरूम में मौत हो जाती है. सास-ससुर के समय जॉली ने पोस्टमार्टम करने से सबको रोक दिया था कोई न कोई बहाना लगाकर. मगर अब फैमिली के अंकल ने रॉय की मौत पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टमार्टम करवाया और पता चला कि बॉडी में सायनाइड जहर पाया गया. लेकिन जॉली ने इसे कर्ज का प्रेशर बताकर पति की सुसाइड की ओर इशारा किया और इस मामले को दबा दिया. परिवार की मौतों का सिलसिला यहीं नहीं रूका. इसके बाद, 2014 में, रिश्तेदार मैथ्यू की कॉफी पीने से मौत हो गई. इसी साल साजू थॉमस की दो साल की बेटी अल्फाइन और फिर 2016 में, साजू की पत्नी सिली भी मृत पाई गईं. डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाता है कि जॉली साजू से शादी करना चाहती थी. उसे फंसाना भी शुरू कर दिया था. आगे चलकर वह अपनी प्लानिंग पूरी भी करती है.
फिर कुबूल किया सच
सिली के जाने के बाद जॉली जोसेफ से दूसरी शादी साजू से कर ली. मगर जॉली जोसेफ की ननद ने इन मौतों पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फिर 5 अक्टूबर 2019 को जॉली को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में जॉली ने चुप्पी साधी रखी और इन आरोपों से इनकार करती रहीं. बाद में पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल लिया. नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में भी बताया जाता है कि कैसे वह सास और पति को चिक
Delhi,Delhi,Delhi
March 12, 2025, 19:12 IST