लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सोमवार रात हुए अमोघ उर्फ देव सेठ हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी अनमोल समेत उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सीडीआर भी खंगाल रही है। कुछ संदिग्ध लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। उधर, मंगलवार दोपहर में देव के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ, इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
देव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनमोल ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर कई वीडियो अपलोड कर रखे हैं। इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें थिंक लाइक ए गैंगस्टर लिखकर पोस्ट किया गया है। साथ ही वीडियो में बुरा करने वाले को जिंदा होना गलतफहमी बताने वाला वीडियो भी डाल रखा है। माना जा रहा है कि आरोपी इस तरह से वीडियो डालकर दहशत बनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन किसी ने भी इन वीडियो को गंभीरता से नहीं लिया।
Trending Videos
2 of 5
देव के घर के बाहर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
देव हत्याकांड ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
शहर में सोमवार रात हुए अमोघ उर्फ देव सेठ हत्याकांड ने यहां कानून-व्यवस्था और पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में पुलिस की मुस्तैदी के सारे दावों की पोल इसी से खुलती नजर आती है कि मिश्राना चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ये दुस्साहसिक वारदात हुई, बेखौफ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और पुलिस तुरंत मौके पर तक नहीं पहुंच सकी।
3 of 5
देव हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
इन दिनों होली का पर्व नजदीक होने से वैसे ही बाजार में काफी भीड़-भाड़ रहती है। वैसे तो सोमवार को शहर में बाजार की साप्ताहिक बंदी होती है, पर इस बार होली नजदीक होने के चलते बाजार गुलजार था। मिश्राना चौराहा, जहां देव सेठ की हत्या हुई, वहां पर आसपास ही शहर का मुख्य बाजार भी है, जिसके चलते इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है।
4 of 5
देव सेठ का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
हमलावरों ने दौड़ाकर मारी थी गोली
अमूमन शाम के समय चौराहे पर पुलिस भी रहती है, लेकिन घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था, जबकि घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर ही मिश्राना पुलिस चौकी भी है। आसपास के लोग बताते हैं कि देव स्कूटी से था। इसी बीच बाइक से आए हमलावरों ने पहले उसे घेरा, जब वह पुलिस चौकी के सामने से ही भागा तो हमलावरों ने उसे दौड़ा लिया। खुद को बचाते हुए अमोघ एक स्टेशनरी की दुकान में जा घुसा, लेकिन असलहों से लैस हमलावरों ने उसी दुकान में घुसकर देव की हत्या कर दी। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से वहां भगदड़ मच गई।
5 of 5
मृतक के पिता को ढाढ़स बंधाते रिश्तेदार
– फोटो : अमर उजाला
इतने पर भी पुलिस करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। घटना में चौकी पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। उधर, देव के परिजनों का कहना है कि पूर्व में देव के दोस्त की दबंगों से लड़ाई हुई थी, तो देव को भी जान से मारे जाने की धमकी मिली थी। इसमें पुलिस से शिकायत की गई, पर कार्रवाई नहीं हुई। देव के पिता ने बताया कि सोमवार शाम भी उनके फोन पर कॉल करके देव को जान से मारने की धमकी दी गई थी।