Last Updated:
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा भी खुद जवाई सफारी से दूर नहीं रख पाई. बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने जवाई का दौरा किया. उन्होंने यहां तेंदुओं के संरक्षण के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. साथ ही जव…और पढ़ें
जवाई सफारी का आनंद लेते बॉलीवुड एक्टर
हाइलाइट्स
- दिया मिर्जा ने जवाई सफारी का दौरा किया और लेपर्ड सफारी का आनंद लिया.
- जवाई सफारी बॉलीवुड अभिनेताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है.
- दिया मिर्जा ने जवाई के प्रसिद्ध रिसॉर्ट आरामगाह में समय बिताया.
पाली:- देश और दुनिया में पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुके पाली के जवाई सफारी अब फिल्म इंडस्ट्री से जुडे बॉलीवुड एक्टर्स की भी पहली पसंद बनता जा रहा है. पाली जिले में आने वाले जवाई क्षेत्र में जब बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा पहुंची, तो वह भी खुद जवाई सफारी से दूर नहीं रख पाई. बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने जवाई का दौरा किया. उन्होंने यहां तेंदुओं के संरक्षण के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. साथ ही जवाई क्षेत्र में सफारी करने भी गई.
यहां उन्होंने लेपर्ड भी देखें. दिया मिर्जा ने इस दौरान जीप सफारी में बकायदा बड़े उत्साह के साथ लेपर्ड सफारी का लुफ्त भी उठाया. जवाई में टूर ऑपरेटर राजेन्द्र सिंह राणावत ने दिया मिर्जा को पूरा जवाई लेपर्ड सफारी क्षेत्र विजिट करवाया. इस दौरान दिया मिर्जा काफी खुश भी नजर आई.
इस प्रसिद्ध रिसॉर्ट में दिया मिर्जा ने बिताया समय
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने पूरे दिन जवाई सफारी में अपना समय बिताया. दिया मिर्जा ने इस दौरान जवाई के सबसे प्रसिद्ध रिसॉर्ट आरामगाह में ठहरकर जहां सुकून भरे पलों का आनंद लिया. इसके साथ ही आरामगाह रिसॉर्ट की आवभगत का लुफ्त भी उठाया, तो सनसेट के साथ उन्होंने चाय नाश्ता करते हुए तस्वीरें भी खिंचवाई.
उनका जवाई का यह सफर काफी यादगार भी रहा, जहां वह हर तस्वीर और वीडियो में खुश भी नजर आई. लग्जरी प्रॉपर्टी के रूप में पहचान रखने वाले आरामगाह रिसॉर्ट देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी की भी पहली पसंद बना हुआ है. इसके ऑनर तनय अग्रवाल द्वारा इस प्रॉपर्टी को इस तरह से डेवलप किया गया है, जिसकी सराहना हर कोई करता है.
बॉलीवुड अभिनेताओं की पहली पसंद
बॉलीवुड के फिल्मी सितारों की बात करें, तो राजस्थान से उनका विशेष लगाव है. यहां की ऐतिहासिक धरोहर और समृद्ध संस्कृति उन्हें आकर्षित करती है. इसके चलते उनका यहां बार-बार आने का मन करता है. अभिनेत्री दिया मिर्जा ने राजस्थान के रीति-रिवाजों और कला की सराहना की. उन्होंने कहा कि जवाई बांध इलाका प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम है. उन्होंने वन्यजीवों को करीब से देखा और कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई.
March 12, 2025, 22:14 IST