{“_id”:”67d1e46245d931509a002e63″,”slug”:”girlfriend-burnt-by-petrol-dies-during-treatment-mathura-news-c-29-1-mtr1013-367890-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्रेमिका की मौत: साड़ी पहनकर मिलने आया प्रेमी, जाते-जाते कर गया ऐसा कांड, दो दिन बाद चली गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रेमिका से मिलने साड़ी पहनकर आए प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। उसने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। प्रेमिका को गंभीर जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद माैके पर जुटे लोग। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव कौह में गत दिन सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को उसके ही घर में पेट्रोल डालकर जला दिया था। भागते समय वह खुद भी घायल हो गया था। बुधवार को महिला ने आगरा के एसएन अस्पसताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
मंगलवार दोपहर गांव में एक प्रेमी अपनी बहन की देवरानी के घर साड़ी पहनकर आया। यहां किसी बात पर प्रेमी और प्रेमिका में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए प्रेमी ने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगा दी। भागते समय ग्रामीणों से घिरने पर वह छत से गिरकर घायल हो गया। आग से महिला 70 फीसदी तक जल गई थी। महिला की मौत के बाद पति ने थाना फरह में घायल प्रेमी पलवल के हसनपुर निवासी उमेश के खिलाफ तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार उनके बड़े भाई का साला उनकी पत्नी पर शुरू से गलत नियत रखता था। इसी को चलते उसने मंगलवार को उनकी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है।