Fatehpur Lovers Suicide: फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के गांव अमनी में प्रेमी और प्रेमिका की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही प्रेमी सदमे में आ गया। वह क्षुब्ध होकर घर से निकला और गांव किनारे बरातशाला के पास पेड़ से फंदा लगा लिया। दोनों की मौत की चर्चा गांव में दिनभर बनी रही। अमनी गांव निवासी नाबालिग कक्षा दसवीं की छात्रा थी।
उसका गांव के ही दिलीप कोरी (20) से प्रेम प्रसंग था। दिलीप गुरुग्राम में रहकर आइस्क्रीम बेचता था। वह होली के लिए 11 मार्च को ही गांव आया था। 12 मार्च की दोपहर को प्रेमिका से मिला। लड़की के परिजनों ने दोनों को मिलते देख लिया। इस दौरान मौके से युवक भाग निकला। वह घर पहुंचा। रात 8 बजे प्रेमिका की फंदे से लटककर मौत की सूचना मिली।