Last Updated:
नया नवेला एक्टरस साल 1960 में धर्मेंद्र को पछाड़कर बना स्टार. करियर की शुरुआत ही ऐसी फिल्म से की जिससे करीना कपूर की मौसी ने डेब्यू किया था. फिल्म ने रिलीज होते ही जमकर कमाई की थी. लीड एक्टर तो रातोंरात सुपरस्ट…और पढ़ें
सादगी से जीत लिया था सबका दिल
हाइलाइट्स
- जॉय मुखर्जी ने ‘लव इन शिमला’ से डेब्यू किया.
- धर्मेंद्र को रिप्लेस कर जॉय बने सुपरस्टार.
- साधना और जॉय ने ‘लव इन शिमला’ से डेब्यू किया.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के वो जाने माने एक्टर जिन्होंने आशा पारेख के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. अपनी डेब्यू फिल्म में ही उन्होंने धर्मेंद्र जैसे स्टार को रिप्लेस कर दिया था. अपनी सिंपल नेचर और सादगी से इन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही करियर में कई हिट फिल्में भी दीं.
एक्टिंग की दुनिया के वो जाने मान एक्टर कोई और नहीं जॉय मुखर्जी हैं. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ से की थी. ये उस साल की सुपरहिट फिल्म है. लव इन शिमला से जॉय मुखर्जी और करीना कपूर की मौसी साधना दोनों ने ही डेब्यू किया था.
काजोल से रहा खास कनेक्शन
जॉय मुखर्जी ने अपने कई फिल्मों में देखा होगा. वह रिश्ते में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस काजोल के चाचा लगते थे. जॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लव इन शिमला से की थी. इस फिल्म के लिए पहली पसंद धर्मेंद्र थे. लेकिन बाद में जॉय ने उन्हें रिप्लेस कर फिल्म में काम किया था. धर्मेंद्र भी अपने जमाने में मोस्ट हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शुमार थे. फिल्म लव इन शिमला के लिए धर्मेंद्र नजर आने वाले थे लेकिन वो रिजेक्ट हो गए.
लुक के चलते हाथ से निकली फिल्म
दरअसल फिल्म में तो धर्मेंद्र ही नजर आने वाले थे. लेकिन अपनी हैंडसमनेस की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. क्योंकि रोल के मुताबिक फिट नहीं बैठ रहे थे. ऐसे में साधना के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी नहीं बन पाई और फिल्म जॉय मुखर्जी के नाम हो गई. धर्मेंद्र पर उस दौर में कई एक्ट्रेसेस फिदा थीं. वह इतने हैंडसम थे कि वह जया बच्चन तो उन्हें पहली बार देखते ही छिप गई थीं.
बता दें कि लव इन शिमला की उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के दौरान सशाधर मुखर्जी अपने बेटे जॉय मुखर्जी को फिल्मी दुनिया में लाने की तैयारी कर रहे थे. बेटे को लॉन्च करना करना उनके लिए सही साबित हुआ. वह रातों-रात स्टार बन गए थे. जॉय मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा हैं और फिल्म में उनके साथ नजर आईं हीरोइन साधना करीना कपूर खान की मौसी हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 16:07 IST