लक्ष्मी जयंती के दिन धन प्राप्ति की कामना से लक्ष्मी होम अनुष्ठान करना चाहिए. इसमें देवी लक्ष्मी सहस्रनामावली, या श्री सूक्तम् का पाठ करें. देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने करने के लिए शहद में डूबे हुये कमल पुष्पों की आहुति प्रदान करें.

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में शंख, कौड़ी, कमल के फूल, मखाना और बताशा जरुर रखें और माता को भोग में खीर लगाएं फिर इसे 7 कन्या में बांट दें. मान्यता है इससे कर्ज का बोझ खत्म होने लगता है.

लक्ष्मी जयंती की रात घी का दीपक लगाएं और पांच पीली कौड़ी और एक चांदी का सिक्का पीले रंग के कपड़े में बांधकर माता को अर्पित करें और फिर तिजोरी में रख दें. कहते हैं इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती है.

नारियल को श्रीफल यानी श्री का फल कहा जाता है. श्री का अर्थ लक्ष्मी होता है. इस चलते मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नारियल को पूजा में रखना अच्छा होता है. मान्यता है इस उपाय से तरक्की के योग बनते हैं.

लक्ष्मी जयंती के दिन जरुरतमंदों को सफेद चीजों का दान दें इसमें शक्कर, आटा, घी, शामिल कर सकते हैं. दान निस्वार्थ भाव से दें इससे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. वहीं बताशे को भी चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है. यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाए जाते है. खासकर फाल्गुन पूर्णिमा पर ये उपाय जरुर करना चाहिए क्योंकि इस दिन चंद्रमा का जन्म हुआ था.
Published at : 14 Mar 2025 08:00 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज