Last Updated:
आमिर अली और संजीदा शेख जो 2007 में मिले और 2012 में शादी के बंधन में बंधे. लेकिन सादी के 10 साल बाद दोनों अलग हो गए. अब एक्टर की लव लाइफ फिर से सुर्खियों में हैं. आमिर को रमजान के मौके पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड के …और पढ़ें
रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ आमिर अली.
हाइलाइट्स
- आमिर अली की लव लाइफ फिर सुर्खियों में है.
- आमिर को मिस्ट्री गर्ल के साथ होली खेलते देखा गया.
- आमिर ने डेटिंग रूमर्स को अफवाह बताया.
नई दिल्ली. टीवी के बाद फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले और एक्ट्रेस संजीदा शेख के एक्स शौहर, आमिर अली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. चर्चाएं एक बार फिर से तेज हैं कि तलाक के बाद एक बार फिर उनके दिल में घंटियां बजी हैं. हाल ही में वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ एक मूवी थिएटर से निकलते हुए स्पॉट हुए थे. हालांकि, उन्होंने डेटिंग रूमर्स को अफवाह करार दिया था. लेकिन, हाल ही में होली का जो वीडियो सामने आया है, वो उनके रिश्ते को एक बार फिर से हवा दे रहा है.
कथित तौर पर जिस लड़की की बात हो रही है उसका नाम अंकिता कुकरेती हैं. उन्हें हाल आमिर अली के साथ में होली खेलते हुए स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. होली पर आमिर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ कोजी हो रहे हैं और साथ में जमकर होली खेल रहे हैं. आमिर ने रोमांटिकली मिस्ट्री गर्ल को रंग लगाया. दोनों किसी होली पार्टी में हैं.