07
हिना खान ने बताया, ‘मेरे शरीर पर निशान हैं. मेरा ऑपरेशन हुआ है. वह उन निशानों को ठीक करता है. वह उन्हें मुझसे ज्यादा ध्यान से देखता है. वह मुझसे पूछता है, ‘आज कैसा है? क्या कुछ बेहतर है?’ मेरे लिए खुद को देखना मुश्किल है, लेकिन वह तुरंत देखता है. वह बाथरूम जाता है, रोता है और वापस आता है. वह मेरे सामने रोता भी नहीं है. वह मुझसे पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगा है.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)