Last Updated:
एआर रहमान का जन्म तमिल हिंदू परिवार में दिलीप कुमार नाम से हुआ था. 23 साल की उम्र में उन्होंने इस्लाम कबूल कर अल्लाह राखा नाम रखा. हाल ही में उनके दोस्त और फिल्म मेकर राजीव मेनन ने एआर रहमान की जर्नी के बारे मे…और पढ़ें
एआर रहमान ने 23 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था.
हाइलाइट्स
- एआर रहमान का जन्म तमिल हिंदू परिवार में हुआ था.
- 23 साल की उम्र में उन्होंने इस्लाम कबूल किया.
- हाल ही में एआर रहमान की तबीयत खराब हुई थी, अब वे बेहतर हैं.
नई दिल्ली. एआर रहमान का जन्म तमिल हिंदू परिवार में हुआ था. सिंगर के माता-पिता ने उन्हें दिलीप कुमार नाम दिया था, लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद वो दिलीप कुमार से अल्लाह राखा बन गए. 23 साल की उम्र में दिग्गज म्यूजिक कंपोजर ने अपना धर्म बदल लिया था, लेकिन शुरुआत में उनका परिवार उनके इस फैसले कि खिलाफ था. परिवार नहीं चाहता था कि वो इस्लाम कबूल करें. हाल ही में पूरे सफर के दौरान एआर रहमान के करीबी रहे फिल्ममेकर राजीव मेनन ने उनके धर्म परिवर्तन की जर्नी के बारे में खुलकर बात की.
O2 इंडिया के साथ बात करते हुए राजीव मेनन ने कहा कि उन्होंने ही दिलीप कुमार उर्फ एआर रहमान की धर्म परिवर्तन में मदद की थी. फिल्ममेकर के मुताबिक जिन फकीर ने एआर रहमान से इस्लाम कबूल कराया था उन्हें हिंदी नहीं आती थी. ऐसे में राजीव को सारी चीजें ट्रांसलेट करनी पड़ी थी.
एआर रहमान के खिलाफ था परिवार
वो कहते हैं कि एआर रहमान पर परिवार की तरफ से काफी प्रेशर था. उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो हिंदू से मुस्लिम बनें. सिंगर की बहन की शादी में उनके धर्म परिवर्तन की वजह से काफी मुशिकलें होतीं इन सारी चीजों से सिंगर पर काफी दबाव बनाया जा रहा था.
धर्म बदल अल्लाह के करीब महसूस करते हैं सिंगर
राजीव मेनन के मुताबिक जिंदगी के उस सबसे मुश्किल दौर में सिंगर के संगीत ने उनकी काफी मदद की थी. वो कहते हैं कि कंपोजर को मुश्किल समय में संगीत में सुकून मिला. संगीत के साथ अपने रिश्ते के चलते उन्हें सुकून औऱ शांति मिली. उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने हिंदुस्तानी संगीत और कव्वालियों की उनकी खोज को गहरा किया, जिससे उनका म्यूजिक और समृद्ध हुआ. एआर रहमान का सफर साउथ के बाकी म्यूजिक कंपोजर्स से काफी अलग था क्योंकि उन्हें नॉर्थ में भी काफी पसंद किया गया.
हाल ही में एआर रहमान अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में बने हुए थे. सिंगर औऱ कंपोजर की तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. हालांकि वो डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार हो गए थे और अब उनकी हालत बेहतर है.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 10:26 IST