Israel-Hezbollah Conflict: इजरायल ने शुक्रवार (28 मार्च,2025 ) को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमला किया. बीते साल नवंबर में इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष विराम के बाद लेबनान की राजधानी पर ये इजरायल का पहला हमला है. इस हमले में इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के गढ़ दहियाह में स्थित एक ड्रोन स्टोरेज ठिकाने को निशाना बनाया.
बेरूत में एक बड़ा विस्फोट हुआ और क्षेत्र से धुआं उठता देखा गया. यह इलाका दो स्कूलों के पास एक रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेंटर है. इजरायली सेना ने दावा किया कि हिजबुल्लाह नागरिक क्षेत्रों का उपयोग कवर के रूप में करता है, इसलिए हमले से पहले निवासियों को खाली करने की चेतावनी दी गई थी.
सीमा पर तनाव: इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती हिंसा
यह हमला तब हुआ जब लेबनान से उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे गए. इसके बाद, इजरायल ने बेरूत के उपनगरों के कुछ हिस्सों को खाली करने की चेतावनी दी थी. हिजबुल्लाह ने रॉकेट फायर की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और इजरायल पर झूठे बहाने से हिंसा बढ़ाने का आरोप लगाया. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर इजरायली नागरिकों को शांति नहीं मिलेगी, तो बेरूत में भी शांति नहीं होगी.” इजरायल ने यह भी साफ कर दिया कि वह उत्तरी इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवाबी कार्रवाई जारी रखेगा.
लेबनान की प्रतिक्रिया
लेबनान सरकार ने सभी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि हमले के बाद नागरिकों में दहशत फैल गई. लोगों को पैदल और वाहनों से भागते देखा गया. राष्ट्रपति जोसेफ औन ने पेरिस से बयान जारी करते हुए इस हमले की निंदा की और इसे “फ्रांस और अमेरिका की ओर से मध्यस्थता किए गए युद्धविराम का उल्लंघन” करार दिया.
इजरायली हमले में तीन लोगों की मौ
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने इसे “बेहद चिंताजनक” बताया और कहा,”क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और इसे तत्काल कूटनीतिक समाधान की जरूरत है.”
गाजा संघर्ष की कड़ी से जुड़ा तनाव
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधकों को पकड़ लिया गया. इसके जवाब में, इजरायल ने गाज़ा पर भीषण हमले किए, जिससे 50,000 से अधिक मौतें हुईं. इजरायल ने ऐलान किया है कि वह हमास के बचे हुए बंधकों की रिहाई और गाजा पर नियंत्रण मिलने तक सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा. वहीं, हमास स्थायी युद्धविराम, कैदियों की अदला-बदली और गाज़ा से इजरायली सेना की वापसी की मांग कर रहा है. हालांकि, युद्धविराम समझौते के बावजूद इजरायल लेबनान के कई हिस्सों में हमले कर रहा है. हाल ही में हुए एक अन्य हवाई हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी.