07:28 AM, 09-Apr-2025
UP Board Result 2025 Date: क्या यूपी बोर्ड परिणाम जारी होने की तारीख घोषित हो चुकी है?
नहीं, अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की तिथि पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, बोर्ड के हालिया नोटिस यह संकेत अवश्य मिल रहे हैं कि नतीजों की घोषणा जल्द करने की तैयारी है।
08:39 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025: कल से शुरू होगी परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया
यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया नौ अप्रैल के बाद शुरू कर दी जाएगी। परिणाम तैयार होने में तकरीबन 15 दिनों का वक्त लगेगा। ऐसे में यूपी बोर्ड अपनी तैयारी के अनुरूप अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है।
06:46 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025: रिजल्ट चेक करने का तरीका स्टेप-बाई-स्टेप
नतीजों की घोषणा होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ ही आपको यहां अपने ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। परिणाम जारी होने पर छात्र नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे:
- सबसे पहले अमर उजाला वेबसाइट के रिजल्ट अनुभाग में जाएं, जिसका पता है: www.amarujala.com/results
- इसके बाद, विभिन्न बोर्ड्स की सूची में से यूपी बोर्ड चुनें, यह आपको सूची में थोड़ा नीचे मिलेगा।
- अब 10वीं कक्षा के छात्र 10वीं वाले लिंक पर और 12वीं के छात्र 12वीं वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगे गए क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या/रोल नंबर/रोल कोड आदि) दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- आप चाहें तो यहां उपलब्ध डाउनलोड बटन की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
05:28 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result: कैसे चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?
04:50 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025 Date: क्या यूपी बोर्ड परिणाम जारी होने की तारीख घोषित हो चुकी है?
नहीं, अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की तिथि पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, बोर्ड के हालिया नोटिस यह संकेत अवश्य मिल रहे हैं कि नतीजों की घोषणा जल्द करने की तैयारी है।
04:25 PM, 08-Apr-2025
UP Board 12th 12th Result 2025 Date: बोर्ड ने जारी किया ताजा नोटिस
यूपी बोर्ड ने ताजा नोटिस में कहा है कि जो भी समाचार पत्र या संस्था परिणाम होस्ट करना चाहते हैं, वे 15 अप्रैल तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि नतीजों की घोषणा जल्द की जा सकती है।
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/eb0Tl2SnuI
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 8, 2025
04:14 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025 Date: जल्द जारी हो सकता है परिणाम
यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियां अब सिर्फ मस्ती के लिए नहीं, घर बैठे सीखें और कमाएं भी; जानिए पांच आसान तरीके
03:30 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025: छूटे हुए अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा आज समाप्त होगी
यूपी बोर्ड ने छूटे हुए अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया, जो सोमवार से शुरू हो गई है और आठ अप्रैल को पूरी हो जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने से 36,932 अभ्यर्थी वंचित रह गए थे, जिन्हें अब अंतिम अवसर दिया गया है।
03:18 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result Date 2025: पिछले साल 20 अप्रैल को घोषित हुए थे परिणाम
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं का और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक किया गया था। पिछले साल की बात करें तो 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 अप्रैल को जारी हो गए थे।
03:05 PM, 08-Apr-2025
UP Board Result 2025: शैक्षणिक विवरण में सुधार के लिए मौका
यूपी बोर्ड ने परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के शैक्षणिक विवरण में सुधार के लिए एक और अवसर उपलब्ध कराया है। यदि किसी परीक्षार्थी के विषय या वर्ग, नाम, माता-पिता के नाम की वर्तनी, जन्म तिथि, लिंग, जाति, फोटो आदि में अब भी कोई त्रुटि है, तो ऐसे मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवश्यक कार्रवाई करनी होगी।
इस प्रक्रिया के तहत, विद्यालय प्रमुख सात अप्रैल से नौ अप्रैल 2025 तक शाम छह बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं।