Shani Rahu Yuti 2025: एक राशि में जब पांच या उससे अधिक ग्रहों की युति बनती है तो महासंयोग का निर्माण होता है. इस दुर्लभ संयोग को पंचग्रही योग कहा जाता है. 3 अप्रैल 2025 को मीन राशि में 5 ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे. ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं. इन राशियों के लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे साथ ही आय के स्तोत्र बढ़ सकते हैं.
मीन राशि में 5 ग्रहों की युति
मीन राशि में हाल ही न्याय प्रिय ग्रह शनि ने गोचर किया. यहां राहु और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य पहले से ही विराजमान हैं. बुद्धि, वाणी, व्यापार के ग्रह बुध और धन, संपत्ति, वैभव के कारक ग्रह शुक्र भी अभी मीन राशि में हैं.
3 अप्रैल को ग्रहों के महासंयोग से किन राशियों को लाभ
मिथुन राशि – मिथुन राशि के लोगों को आज बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा. कोई प्रभावशाली व्यक्ति आपकी मदद करेगा जिससे कारोबार में तेजी आ सकती है. आकस्मात धन लाभ के योग हैं. नए लोगों को कुछ खास जानकारी मिल सकती है. नौकरी में बॉस का साथ मिलेगा. कॉम्पीटिशन एग्जाम में सफलता मिलने
के योग हैं.
वृश्चिक राशि – मीन राशि में बना पंचग्रही योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उन्नतिदायक होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. नया काम शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन अनुकूल है. व्यापार में किए पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. नए जॉब के अवसर मिल सकते हैं. जिस परीक्षा की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं उसमें कामयाबी मिलेगी.
कर्क राशि – कर्क राशि के लोगों के लिए ये महासंयोग खुशियां लेकर आएगा. शादीशुदा जीवन में सुख का अनुभव होगा. सामाजिक संपर्क से आपकी साख बढ़ेगी. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा. आप उन्नति की राह पर आप आगे बढ़ेंगे.
Ram Navami 2025: राम नवमी पर रवि पुष्य योग, इन 3 राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.