Last Updated:
CID 2: प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम अब CID का हिस्सा नहीं हैं. एक्टर का 27 साल लंबा सफर अब खत्म हो चुका है. पार्थ समथान नए एसीपी आयुष्मान बनकर शो में एंट्री करेंगे. अब वो अभिजीत और दया के साथ मि…और पढ़ें
एसीपी प्रद्युमन के किरदार में दिख रहे शिवाजी साटम का सीआईडी में रोल खत्म हो गया है.
नई दिल्ली. एसीपी प्रद्युमन अब CID का हिस्सा नहीं हैं. 27 सालों से शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार अदा कर एक्टर शिवाजी साटम ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, लेकिन अब शो में उनका किरदरा खत्म हो गया है. सोनी टीवी ने सीआइडी में शिवाजी का किरदार खत्म होने की पुष्टि की है. चैनल के मुताबिक एक्टर का 27 साल का लंबा सफर अब खत्म होने जा रहा है और इसके साथ ही अब टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान सीआईडी में धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार हैं.
पार्थ समथान, एसीपी आयुष्मान बन शो में एसीपी प्रद्युमन के रोल में दिख रहे शिवाजी साटम को रिप्लेस करने वाले हैं. वो अब दया (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) के साथ मिलकर नए मामलों को सुलझाएंगे. CID 2 में अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए पार्थ ने ‘सास बहू और बेटियां’ से कहा, ‘बचपन से हमने ये शो देखा है. कितनी बार, ये शो प्लेआउट भी किया है. ये एक आइकॉनिक शो है जो बहुत सालों से चला आ रहा है’.
पार्थ के परिवार को हुआ गर्व
वो आगे कहते हैं, ‘फैमिली के साथ जब डिस्कस किया तो उनको पहले मजाक लगा. जब मैंने उनको सीरियसली बताया, तो वे बहुत गर्व महसूस कर रहे थे. एसीपी प्रद्युमन के इतने बड़े किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं उनको एसीपी आयुष्मान के रूप में रिप्लेस कर रहा हूं. नया किरदार है, नई कहानी है. नए थ्रिल और सस्पेंस के साथ हम इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे’.