Last Updated:
2018 में ‘मिस हिमाचल रनर-अप’ रह चुकीं काजल ने अपनी मेहनत और लगन से एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है. काजल के पिता सुरेंद्र शर्मा ज्वालामुखी मंदिर में पुजारी हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं
अभिनेत्री काजल शर्मा
हाइलाइट्स
- काजल शर्मा टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं.
- काजल ने “मेघा बरसेंगे” शो में नेगेटिव लीड भूमिका निभाई.
- काजल ने पहाड़ी संस्कृति को बड़े मंच तक पहुंचाया.
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शक्तिपीठ ज्वालामुखी की बेटी और उभरती हुई अदाकारा काजल शर्मा इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. वह कलर चैनल के चर्चित शो “मेघा बरसेंगे“ में नेगेटिव लीड ‘अलका’ की भूमिका निभा रही हैं, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह शो रोजाना शाम 7 बजे कलर चैनल और हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाता है. काजल शर्मा सिर्फ एक उम्दा अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर को भी पर्दे पर बखूबी प्रस्तुत कर रही हैं.
अपने किरदार के जरिए उन्होंने पहाड़ी संस्कृति की झलक बड़े मंच तक पहुंचाई है, जो हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है. काजल इससे पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमे ‘प्यार तूने क्या किया’ में दमदार किरदार, पंजाबी शो ‘रज्जो’ में नेगेटिव लीड और ‘वंगा’ में मुख्य भूमिका, पंजाबी फिल्म ‘विछोड़ा’ और सीरीज ‘मोहरे’ में शानदार अभिनय और कई हिंदी और पंजाबी और पहाड़ी म्यूजिक एलबम्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
मिस हिमाचल रनर-अप रह चुकीं काजल
2018 में ‘मिस हिमाचल रनर-अप’ रह चुकीं काजल ने अपनी मेहनत और लगन से एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है. काजल के पिता सुरेंद्र शर्मा ज्वालामुखी मंदिर में पुजारी हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं. उनकी माता ने हमेशा उनका समर्थन किया और उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया. काजल का कहना है “माता ज्वाला और माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, और यही उनकी सफलता की असली ताकत है.
काजल ने बताया कि इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहाड़ी संस्कृति को आगे लेकर आना उनके लिए बहुत बड़ी बात है, शो में उनका किरदार पहाड़ी वेशभूषा में ही है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही वह हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ नजर आएंगी. उनका सपना है कि वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाएं और हिमाचल के अन्य कलाकारों की तरह राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएं.