09:12 PM, 06-Apr-2025
हैदराबाद ने गुजरात के सामने 153 रन का लक्ष्य
हैदराबाद ने गुजरात के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा है।
09:07 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: मोहम्मद सिराज ने सिमरजीत सिंह को बोल्ड किया
मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए सिमरजीत सिंह को बोल्ड कर दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके। अब बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी उतरे हैं।
09:04 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: अनिकेत वर्मा 18 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को सातवां झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने अनिकेत वर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 18 रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए सिमरजीत सिंह उतरे हैं।
08:54 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद को छठा झटका लगा
हैदराबाद को छठा झटका कामिंदु मेंडिस के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया। वह सिर्फ एक रन बना सके। अब कप्तान पैट कमिंस उतरे हैं।
08:43 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स की आधी टीम पवेलियन लौटी
सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम महज 105 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। साई किशोर ने नीतीश रेड्डी को आउट किया जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। नीतीश ने 34 गेंदों पर 31 रन बनाए।
08:37 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद को चौथा झटका लगा
हैदराबाद को चौथा झटका साई किशोर ने दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। अब नीतीश रेड्डी का साथ देने के लिए अनिकेत वर्मा उतरे हैं।
08:31 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन के बीच 30+ रन की साझेदारी
नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन के बीच 30 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने गुजरात के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। 13 ओवर के बाद स्कोर 89/3 है।
08:10 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
हैदराबाद का तीसरा विकेट आठवें ओवर में गिरा। प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब नीतीश रेड्डी का साथ देने के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं।
08:04 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 45/2
इस मैच में हैदराबाद की खराब शुरुआत हुई है। उन्हें दोनों झटके मोहम्मद सिराज ने दिए। पहले तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को आउट किया। इसके बाद अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और नीतीश रेड्डी मौजूद हैं। छह ओवर के बाद स्कोर 45/2 है।
07:53 PM, 06-Apr-2025
SRH vs GT Live Score: 38 पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा
हैदराबाद का दूसरा विकेट भी मोहम्मद सिराज ने झटका। उन्होंने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब ईशान किशन का साथ देने के लिए नीतीश रेड्डी उतरे हैं।