बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना के आवासीय परिसर से चार दिन पूर्व चोरी हुई बाईक का कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन में जुटी है पुलिस।
बता दें कि राहुल कुमार पुत्र राम साजीवन साकेत अपनी अपाची बाईक तीन अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे के आसपास अपने आवास के सामने खड़ा कर घर से कुछ देर बाद बाहर निकला तो बाईक गायब देख होश उड़ गया। जिसकी तत्काल सुचना पुलिस को देकर कार्यवाही करते हुई बाईक बरामद करने की गुहार लगाया। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ अभी तक खाली है। इसी तरह की घटना बीना के जामा मस्जिद की है जो लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी बरामद नहीं हो पायी है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो रहा है।