Last Updated:
Salim Akhtar Detah News: मनोज कुमार के निधन के बाद इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आ रही है. मशहूर निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है. रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को उन्होंने ही लॉन्च किया था.
सलीम अख्तर ने बॉबी देओल और आमिर खान के साथ भी काम किया है.
हाइलाइट्स
- सलीम अख्तर का निधन, इंडस्ट्री में शोक.
- रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लॉन्च
- आज दोपहर 1.30 बजे होगा अंतिम संस्कार.
नई दिल्ली. 70 और 80 के दशक के मशहूर निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है. उन्होंने ‘फूल और अंगारे’ और ‘कयामत’ जैसी फिल्में बनाई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और मंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. वहां उन्होंने 8 अप्रैल को अंतिम सांस ली.मनोज कुमार के निधन के बाद, सलीम अख्तर का दुनिया से जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा नुकसान है. आज दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
सलीम अख्तर एक बेहतरीन फिल्म मेकर थे. वह अपने अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे. वह 1980 और 1990 के दशक में काफी एक्टिव रहे. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से बीमार सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा है.
हिट फिल्मों से सजी करियर’
अपने करियर के दौरान, सलीम अख्तर ने कई सफल फिल्में बनाईं, जिनमें ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’, ‘फूल और अंगारे’,’बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल ‘ शामिल हैं. उनके काम ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और उनका निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं. उन्होंने ‘राजा की आएगी बारात’ से रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था. वहीं, तमन्ना भाटिया को भी इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. इस फिल्म का नाम ‘चांद सा रोशन चेहरा’ था.
4 अप्रैल को अलविदा कह गए थे मनोज कुमार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बीता हफ्ता भी दुखद रहा. 4 अप्रैल को ही दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें लंबे समय से बीमार होने के कारण भर्ती कराया गया था. ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, वे भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज थे.
मनोज कुमार को बॉलीवुड में उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था. 24 जुलाई, 1937 को हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी के रूप में जन्मे, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा. उनकी आइकॉनिक फिल्में जैसे ‘क्रांति’ और ‘उपकार’ ने अपार लोकप्रियता हासिल की.