Last Updated:
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर कैंची चला दी है. फिल्म में मौजूद ‘जाट’ शब्द के 22 सीन्स…और पढ़ें
सनी देओल की फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची
हाइलाइट्स
- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
- सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 कट्स लगाए हैं.
- ‘जाट’ शब्द को ‘भारत’ से रिप्लेस किया गया है.
नई दिल्ली. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. गदर 2 के अभिनेता ने इस एक्शन फिल्म के लिए तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अब रिलीज से एक दिन पहले जाट को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.
सनी देओल की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ के 22 सीन्स में बदलाव करवाए हैं और उन्हें U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है.
कल देगी सिनेमाघरों में दस्तक
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बाकी हैं. कल यानी 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पहले ही निर्माताओं ने 8 अप्रैल को सेंसरशिप की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया था. फिल्म को आधिकारिक तौर पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए (16+) के साथ सेंसर किया गया है, फिल्म की अवधि 2 घंटे और 33 मिनट (153 मिनट) है.
फिल्म में लगाए गए 22 कट
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी है., सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर 22 कट्स लगाए हैं. इतना ही नहीं, कई शब्दों को भी सेंसर किया है।. उन्होंने ‘भारत’ को भी दूसरे शब्द से बदल दिया है.
इन सीन्स में हुआ बदलाव
सनी देओल की फिल्म में गला काटने वाले दो सीन, अंगूठा काटने वाला सीन, सिर कटने और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर के गिरने वाला सीन,चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति वाला सीन, एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव वाला सीन,भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करंसी वाला सीन, लड़ाई के दौरान किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक के दिखने वाला सीन में बदलाव किया गया है.
रिप्लेस हुए ये शब्द
एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से रिप्लेस किया है, ‘मादरजात’ शब्द को रिप्लेस किया,‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस किया
अपशब्दों को हटाकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ किया
एक डायलॉग को ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदला गया है.
महिला पुलिस इंस्पेक्टर और पुरुष इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ वाले सीन का टाइम कम किया।
सनी देओल की फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची
NEWS 18