Last Updated:
Hema Malini React On Jaat: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म एडवांस बुकिंग में भी ठीक ठाक कमाई कर गई थी. ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को 3 में से 5 स्टार दिए हैं. अब इस पर हेम…और पढ़ें
भाई की सफलता से खुश है ईशा देओल
हाइलाइट्स
- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बंपर ओपनिंग की.
- हेमा मालिनी ने सनी का नाम लिए बिना धर्मेंद्र का जिक्र किया.
- ईशा देओल ने भी फिल्म की सफलता पर खुशी जताई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से गदर मचाने वाले सनी देओल की फिल्म जाट दर्शकों का दिल जीत रही हैं. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही हर तर फिल्म की चर्चा हो रही है. पहले दिन फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है. हाल ही में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर रिएक्शन आया है. साथ ही ऐशा देओल ने भी अपने सौतेले भाई की फिल्म को लेकर बात की है.
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई लोग फिल्म को लेकर अपनी रॉय जाहिर कर रहे हैं. अब ऐसे में हेमा मालिनी से पूछा गया कि उनका ‘जाट’ की सफलता पर क्या कहना है. लेकिन एक्ट्रेस के जवाब इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जाट की सफलता पर हेमा मालिनी का रिएक्शन
हाल ही में हेमा मालिनी अपनी बेटी के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं. वहां उनसे सनी देओल की फिल्म जाट की सफलता को लेकर सवाल पूछा गया कि उनका क्या कहना है. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सुना कि फिल्म ने ओपनिंग डे में बंपर कमाई की है. बहुत अच्छी बात है. हमे भी अच्छा लग रहा है. लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. धरम जी बहुत खुश हैं कि फिल्म को लोग प्यार दे रहे हैं. मुझे भरोसा है कि फिल्म बहुत अच्छी है. लेकिन उन्होंने कहीं भी सनी देओल का जिक्र नहीं किया. तभी से वह चर्चा में छाई हुई हैं.
बहन ईशा ने किया रिएक्टर
हेमा के बाद जब ईशा देओल से फिल्म को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे भी बहुत खुशी हो रही है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. है. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी मेहनत का कमाल है. लोगों का प्यार है उनके लिए इतना..तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी ओपनिंग की है..ऐसा हमेशा उनके साथ होता है.’
बता दें कि सनी देओल अपनी फिल्म जाट के बाद भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ‘रामायण – पार्ट: I’, ‘रामायण- पार्ट: I’, ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर, 1947’, ‘गदर 3’, ‘मां तुझे सलाम 2’ और ‘सफर’ में नजर आएंगे.