01
नई दिल्ली: आशा पारेख 82 साल की हैं. उन्होंने निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. प्यार हुआ, लेकिन कभी शादी नहीं की. शादीशुदा सितारों के साथ उनके अफेयर और शादी के किस्से मशहूर हुए, जिसे उन्होंने छुपाने की कोशिश भी नहीं की. हालांकि, एक मशहूर एक्टर के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी, जिसे वे चाचा कहती थीं. क्या अफवाह शादीशुदा डायरेक्टर संग उनके अफेयर को छुपाने की कोशिश थी या फिर बात कुछ और थी? एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले शादी की अफवाह के पीछे की वजह बताई थी. (फोटो साभार: Instagram@rareo_nlyfotos)