Last Updated:
Deepika Padukone Childhood: दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अपने रोल सेलेक्शन को लेकर काफी सख्त हो गई हैं. उनका मानना है कि यह सेलेक्शन उनकी मदरहुड जर्नी को प्रभावित करेगा. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें…और पढ़ें
दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @deepikapadukone)
हाइलाइट्स
- दीपिका पादुकोण ने बचपन में शरारतों के लिए सजा पाई.
- दीपिका के पिता ने उन्हें स्टोर रूम में बंद किया था.
- दीपिका मदरहुड के बाद रोल सेलेक्शन में सख्त हो गई हैं.
मुंबई. दीपिका पादुकोण मदरहुद को एन्जॉय कर रही हैं. बीते कुछ समय से वह अपने पोस्ट और इवेंट में मदरहुड और पेरेंटिग से जुड़े अनुभव शेयर कर रही हैं. इस बीच, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने बचपन का एक किस्सा बता रही हैं. यह वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो’ का है, जिसमें दीपिका ने अपने बचपन के बारे में बात की और अपने पिता और दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के साथ एक मजेदार लेकिन सख्त पेरेंटिंग मोमेंट शेयर कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण कपिल शर्मा से बात करते हुए बताती हैं कि वह बचपन में बहुत शरारती थीं. वह होमवर्क नहीं करती थीं. पिता प्रकाश पादुकोण उनसे जितना प्यार करते थे, उतना ही सख्त भी थे. पिता उनकी शरारतों को बहुत ही सख्ती के साथ संभालते थे. एक बार तो उनके पिता ने उन्हें घर के एक स्टोर रूम में बंद कर दिया था.
दीपिका पादुकोण ने कहा कि बचपन में जब वह एक पुराने अपार्टमेंट रहती थीं यह बात तब की है. अगर वे शरारत करतीं या होमवर्क नहीं करतीं, तो उन्हें सजा के रूप में एक अंधेरे स्टोर रूम में बंद कर दिया जाता था. इस स्टोर रूम की स्विच बाहर था, जिस पर उनके पिता का कंट्रोल रहता था. वह कई बार लाइट बंद कर देते थे.
वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
सितंबर 2024 में मां बनीं दीपिका पादुकोण
बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी-दुआ का वेलकम किया. मां बनने के बाद दीपिका ने कई इंटरव्यू में बताया है कि मदरहुड उनके रोल्स के सेलेक्शन को प्रभावित करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बेटी के साथ समय बिताने और अपने काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं.
गूगल से लेती हैं पेरेंटिंग टिप्स
दीपिका पादुकोण ने पिछले महीने अबू धाबी में हुए फोर्ब्स समिट में एक मां के रूप में अपनी जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने इसमें बताया कि वह अन्य महिलाओं के तरह पेरेंटिंग और मदरहुड से जुड़े सवालों के लिए गूगल का सहारा लेती हैं.