Akshaya Tritiya 2025 Par Kya Kare: पंचांग के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को खरीदारी, नए कार्य की शुरुआत, पूजा-पाठ, शुभ कार्य आदि के लिए अच्छा माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए कामों से अक्षय पुण्यफल की प्राप्ति होती है.
इस वर्ष अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. साथ ही इस साल अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग जैसे योगों का भी निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ जाना जाता है. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिन्हें अक्षय तृतीया पर करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और धन-समृद्धि में खूब वृद्धि होती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं अक्षय तृतीया पर क्या करें.
लक्ष्मी-नारायण पूजा: अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें. इस शुभ दिन पर घर में लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से सुख-समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ: अक्षय तृतीया के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना शुभ होता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, घर की पूर्व दिशा की ओर मुख करके आसान पर बैठ जाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करें. इसके बाद पूरी श्रद्धा से पाठ की शुरुआत करें.
दान करें: अक्षय तृतीया का दिन दान-पुण्य के लिए भी बहुत शुभ होता है. इस दिन किए दान से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. आप अपनी क्षमतानुसार विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे गुड़, चावल, सोना, घी, वस्त्र, जल, चांदी, घड़ा, धन आदि का दान कर सकते हैं.
तिरोजी में रखें नारियरल: हिंदू धर्म में नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है और इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. घर पर नारियल रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा में नारियल चढ़ाएं. इसके बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख दें. इससे धन का लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Pahalgam: पहलगाम का यह मंदिर है रहस्यों से भरा, माना जाता है कर्म शुद्धि और ग्रह दोष निवारण का केंद्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.