Last Updated:
क्रेजी में न केवल कहानी दमदार है, बल्कि इसकी सिनेमैटिक स्टाइल भी लाजवाब है. फिल्म का सबसे चर्चित हिस्सा है टायर बदलने वाला 12 मिनट लंबा सीन, जिसे सोहम शाह ने अपनी अद्भुत एक्टिंग से जीवंत कर दिया है.
हाइलाइट्स
- न्यूकमर निर्देशक गिरीश कोहली की है क्रेजी
- 93 मिनट की है सोहम शाह की फिल्म
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सराही जा रही है क्रेजी
नई दिल्लीः 2025 ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं, और उनमें सबसे चमकता नाम है सोहम शाह स्टारर क्रेजी (Crazxy) है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो दर्शकों को 93 मिनट तक सीट से बांधे रखती है. डेब्यू डायरेक्टर गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी क्रेजी आज के समय की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. हालांकि, ये थिएटर में आकर फिलहाल Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का दिल जीत रही है.
क्रेजी में न केवल कहानी दमदार है, बल्कि इसकी सिनेमैटिक स्टाइल भी लाजवाब है. फिल्म का सबसे चर्चित हिस्सा है टायर बदलने वाला 12 मिनट लंबा सीन, जिसे सोहम शाह ने अपनी अद्भुत एक्टिंग से जीवंत कर दिया है. यह सीन न केवल थ्रिलिंग है, बल्कि हर पल दर्शकों को सांस रोककर देखने पर मजबूर कर देता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का डायर वाला सीन हाल के समय के सबसे बेहतरीन तनावपूर्ण दृश्यों में से एक बन चुका है.