Last Updated:
Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान को इस दुनिया को छोड़कर गए हुए पांच साल बीत चुके हैं. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर पूजा भट्ट ने इरफान खान के लिए एक पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने दिवंगत सिंगर क…और पढ़ें
इरफान खान की आज 5वीं पुण्यतिथि है.
हाइलाइट्स
- पूजा भट्ट ने इरफान खान और केके को याद किया.
- इरफान खान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर बाबिल ने पोस्ट किया.
- शूजित सरकार ने इरफान के लिए इमोशनल नोट लिखा.
नई दिल्ली. इरफान खान की आज 5वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें याद किया है. वहीं, इरफान खान को यादकर फिल्ममेकर-एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोलाज फोटो शेयर करते हुए पूजा ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ ही सिंगर केके के लिए भी पोस्ट किया.
पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि इरफान खान आप और केके आसमान में एक शानदार शो कर रहे होंगे.’ वहीं, पिता इरफान खान के साथ वाली तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बाबिल खान ने कैप्शन में एक कविता लिखी, ‘आपके साथ, आपके बिना. जिंदगी चलती रहती है, मेरे साथ, मेरे बिना. जल्द ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा. आपके साथ, आपके बिना नहीं और हम साथ-साथ दौड़ेंगे और उड़ेंगे.’