Last Updated:
मैडम अजूरी भारत की पहली आइटम गर्ल थीं, जिनका जन्म बेंगलुरू में हुआ था. उन्होंने हिंदी, बंगाली और पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया. अजूरी ने 700 फिल्मों में काम किया और बकिंघम पैलेस में भी परफॉर्म किया.
हाइलाइट्स
- मैडम अजूरी भारत की पहली आइटम गर्ल थीं.
- उन्होंने 700 फिल्मों में काम किया.
- अजूरी ने बकिंघम पैलेस में भी परफॉर्म किया.
मलाइका अरोड़ा का होंठ रसीले, करीना कपूर का फेविकॉल से, सामंथा का ऊं अंटावा से लेकर नोरा फतेही का दिलबर दिलबर…आपने अब तक कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग्स देखे होंगे. बड़ी बड़ी हीरोइनें आइटम नंबर कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश की पहली आइटल गर्ल कौन थीं. अगर आप जीनत अमान, हेलेन, या बिंदु के बारे में सोच रहे हैं तो आप गलत हैं. कौन थी वो एक्ट्रेस जिसने पहली बार डांस के जरिए रिकॉर्ड बना दिया. तो चलिए आज आपको हमारी भारत की पहली आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेस से मिलवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि मैडम अजूरी हैं जिनका जन्म बेंगलुरू में हुआ. वह क्लासिकल डांसर थीं. जिन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें देश की पहली आइटम गर्ल के तौर पर आंका गया. जिस जमाने में हीरोइनों के छोटे कपड़े पहनने और डांस करने को अच्छा नहीं समझा जाता था, उस समय में उन्होंने कई डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली और इसी लाइन में करियर बनाया.
मां हिंदू पिता यहूदी
मैडम अजूरी की शुरुआत करते हैं उनके जन्म और पैरेंट्स से. मैडम अजूरी को लेकर दावा किया जाता है कि वह ब्रिटिश इंडिया के बेंगलुरू में जन्मीं. उनकी मां हिंदी ब्राह्मण नर्स थीं तो पिता यहूदी जर्मन डॉक्टर.जब वह छोटी थीं तो उनके पैरेंट्स का तलाक हो गकयाऔर वह पिता के साथ रहने लगीं. फिर उन्होंने बैलेट डांस और पियानो की ट्रेनिंग ली.उन्होंने कई डांस टीचर से डांस की शिक्षा ली और फिर मुंबई में करियर संवारने आ गईं.
अजूरी की फिल्में और गाने
अजूरी की पहली फिल्म नादिरा थी. आगे चलकर उन्होंने परदेसी सैया (1935), कत्ल-ए-आम (1935), नया संसार (1941), कलयुग (1942), से लेकर माया जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने डांस भी किया और एक्टिंग भी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अजूरी ने करियर में 700 फिल्मों में काम किया. उस जमाने में उन्होंने आइटम नंबर किए. उनके डांस और गाने इतने पॉपुलर हुए कि एक बार तो उन्हें बकिंघम पैलेस से भी डांस परफॉर्मेंस के लिए न्योता आया था.
अजूरी की शादी
अजूरी ने मुस्लिम शख्स से शादी कर ली और वह फिर रावलपींडी चली गईं. इस तरह वह हिंदी और बंगाली के बाद पाकिस्तानी फिल्मों में भी नजर आईं. मगर फिर कुछ समय बाद रिटायरमेंट ले ली. हालांकि वह क्लासिकल डांस कई साल तक सिखाती रही थीं.