सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र डॉ.अश्वनी कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, ने बताया कि जनपद के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 05 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 02 बेड तथा रा0स्वा0 मेडिकल कालेज चिकित्सलय, लोढ़ी में 10 बेड डेंगू रोगियों के लिये मच्छरदानी युक्त आरक्षित किये गये है तथा प्रत्येक सामु0/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/उपकेन्द्रों / हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर डेंगू जॉच मुफ्त है एवं जिला चिकित्सालय, लोढ़ी में डेंगू पुष्टि हेतु सेन्टीनल लैब क्रियाशील है। जिसके द्वारा एलाइजा रीडर के माध्यम से डेंगू की पुष्टि की जाती है। यह जॉच भी जनहित में मुफ्त है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0बी0डी0 ने बताया कि डेंगू एक गम्भीर बीमारी है। जो मादा एडिज मच्छर के कारण फैलता है। इसकों टाइगर मच्छर भी कहते है। इसके उपर सफेद धारियॉ पायी जाती है। यह मच्छर घरों के अन्दर साफ पानी में पैदा होता है। जिला मलेरिया अधिकारी, सोनभद्र ने बताया कि डेंगू से बचने हेतु सोर्स रिडक्शन एक महत्वपूर्ण उपाय है। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के अन्दर असुरक्षित जलस्त्रोतो को नष्ट करे। ‘प्रत्येक रविवार मच्छर पर वार तथा लार्वा पर प्रहार’ की थीम के साथ साप्ताहिक साफ- सफाई अपने व्यवहार में लाये। इसी क्रम में आगे बताया कि जनपद में प्लेटलेटस की उपलब्धता ब्लड बैंक रावर्टसगंज में प्राइवेट हास्पिटल हेतु रू0-300.00 एवं सरकारी हेतु निःशुल्क, साई हास्पिटल रावर्टसगंज में रू0- 500.00 तथा हिण्डाल्कों हास्पिटल में रू0- 1100.00 की दर पर उपलब्ध है। धन्यवाद ज्ञापन श्री किशोरी सिंह सचिव लायन्स क्लब, सोनभद्र द्वारा किया गया। बैठक में डा0 प्रेमनाथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,वी0बी0डी0, डा0 गिरधारी लाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 सुबेदार प्रसाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0के वर्मा, डा0 सुमन जायसवाल, रेडक्रास सोसाइटी से श्री विनय श्रीवास्तव, व्यापार मण्डल से श्री प्रीतबल सिंह, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी से श्री धर्मेंन्द्र नारायण श्रीवास्तव, श्री आर0के0सिंह, श्री अनिल दूबे, श्री देवाशीष पाण्डेय, श्रीमती मधु, श्री सभाजीत प्रसाद इत्यादि, एम्बेड परियोजना से श्री आजाद यादव एवं समस्त बी0सी0सी0एफ0, एवं नगरीय आशायें उपस्थित रहीं।