Last Updated:
एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर और क्रिस वेणुगोपाल की बेटी माया ने अपने माता-पिता के साथ एक नया कदम उठाया है.
नई दिल्ली. एक मां के लिए परिवार सब कुछ होता है. परिवार में पति का प्यार और बच्चों का साथ मिल जाए तो जिंदगी में मानों सब मिल गया. 38 की एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर अपने पहले रिश्ते से हार चुकी थी. एक बेटी की मां ने दूसरी शादी का फैसला लिया और वो भी तब जब उसकी बेटी शादी के लायक हो गई. उस वक्त बेटी ने मां के फैसले को माना और फिर दिव्या को न सिर्फ प्यार करने वाला हमसफर बल्कि बेटी माया के लिए एक केयरिंग पिता.

माया ने बिजनेस मैनेजमेंट और एविएशन में उच्च शिक्षा शुरू कर दी है. अपनी बेटी को पहले दिन कॉलेज छोड़ने की खुशी क्रिस वेणुगोपाल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की. उन्होंने दिव्या, माया और माया की दोस्त के साथ एक पोस्ट शेयर किया.

क्रिस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि माया के भविष्य के कदमों के लिए सभी की प्रार्थना चाहिए. पढ़ाई के दौरान माया एक्जीक्यूटिव लुक में है.

दिव्या श्रीधर और क्रिस वेणुगोपाल की शादी के बाद, उनके दोनों बच्चे माता-पिता के प्यार में पले-बढ़े. बेटा हमेशा क्रिस के कंधे पर लटका रहता है. अट्टुकल पोंगाला के दौरान पोंगाला मना रहे श्रद्धालुओं को कोल्ड ड्रिंक बांटते क्रिस और उनके बेटे का वीडियो वायरल हुआ था. दिव्या के बच्चे कई सालों तक पिता की देखभाल के बिना मां की देखरेख में पले-बढ़े. दिव्या का वैवाहिक जीवन उस प्यार का नतीजा था जो उन्हें बहुत कम उम्र में ही मिल गया था.

दिव्या श्रीधर एक ऐसी इंसान बनीं जिन्होंने किसी भी मुश्किल में अपने बच्चों का साथ नहीं छोड़ा. क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर की पहली मुलाकात टीवी शो ‘पतरामट्टू’ के सेट पर हुई. पहली मुलाकात के बाद दिव्या और क्रिस की दोस्ती हुई. कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. क्रिस के एक रिश्तेदार ने उन्हें दिव्या के बारे में और जानने की सलाह दी. क्रिस ने धीरे-धीरे दिव्या के पसंद का पता लगाया.

क्रिस वेणुगोपाल ने बाद में दिव्या श्रीधर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दिव्या ने इसे तुरंत ही एक्सेप्ट कर लिया. दोनों ने शादी कर ली. अब माया के जीवन के नए रास्तों में दिव्या श्रीधर और क्रिस वेणुगोपाल सहारा और छाया बनकर खड़े हैं. दोनों अपने बच्चों को बहुत प्यार और देखभाल के साथ पाल रहे हैं. दिव्या श्रीधर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने में दिव्या को खास रुचि है.

जब क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर ने शादी की, तो उन्हें साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ा. क्रिस की सफेद दाढ़ी देखकर लोगों ने उन्हें बूढ़ा कहा. दोनों ने इंटरव्यू में बताया कि वे सिर्फ चालीस के दशक में हैं. इसके बाद, उनके तलाक की अफवाहें फैलने लगीं. दिव्या श्रीधर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका जवाब दिया था.