लखनऊ/एबीएन न्यूज। आज 17 मई 2025 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PM), श्री मनीष तिवारी का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज उन्होंने स्टेशन निदेशक, लखनऊ, श्री प्रशांत कुमार के साथ स्टेशन पर टिकटिंग सुविधा, कंप्यूटरी कृत आरक्षण केंद्र (PRS) कार्यालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर एवं स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रेल यात्रियों विशेष कर महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को टिकट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए।

निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने स्टेशन पर हेरिटेज गैलरी में मंडल की ऐतिहासिक धरोहरों, पुरानी तस्वीरों, दस्तावेजों और मॉडल्स को देखा। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PM) ने गैलरी का अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की और इसे रेलवे की विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।