Last Updated:
बादशाह ने टीवी इंडस्ट्री में खूब लोकप्रियता हासिल की है. भारतीय रैपर, सिंगर, गाना-लेखक, म्यूजिक प्रोड्यूसर, टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन हैं. उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से सिविल इंजीनियरिंग की पढ…और पढ़ें
वायरल वीडियो में बादशाह का दिखा गुस्सा. (Image Credit- Instagram)
कल रात सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है,जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह के साथ अजीब वाकया होता दिख रहा है. यह वीडियो किसी इवेंट या पार्टी का लग रहा है, जिसमें वह आग बबूला होते नजर आ रहे हैं.
बादशाह के साथ हुई बदसलूकी
वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस कर रहा शख्स गुस्से में आकर पास रखा पिज्जा बादशाह की ओर फेंक देता है. बादशाह एकदम हैरान रह जाते हैं और पीछे हटते हुए खुद को संभालते हैं. वहां मौजूद लोग भी शॉक में आ जाते हैं. किसी को यकीन नहीं होता कि इतने बड़े सेलेब्रिटी के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है.
यूजर कर रहे जमकर कमेंट
बात यहीं खत्म नहीं होती. वीडियो में बादशाह काफी नाराज होते नजर आते हैं. उन्होंने भी उस शख्स से कुछ कड़े शब्द कहे, लेकिन माहौल बिगड़ने से पहले ही सेक्योरिटी टीम ने मामला संभाल लिया. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बहस किस वजह से शुरू हुई और वह शख्स कौन था जिसने पिज्जा फेंका.
इस घटना पर अब सोशल मीडिया पर नेजिटंस मिले जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सेलेब्रिटीज के साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल गलत है, तो कुछ लोग इसे स्टंट या पब्लिसिटी कहकर नजरअंदाज कर रहे हैं.
बता दें कि इस वाीडियो में बादशाह गाली देते भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल बादशाह ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस उनसे जानना चाहते हैं कि आखिर उस रात हुआ क्या था. यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.