Last Updated:
Jay Bhanushali And Mahi Vij: जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल हैं. उनकी लव स्टोरी की मिसाल दी जाती है. लेकिन अब क्या कपल शादी के 15 साल बाद अलग होने वाले हैं? एक्ट्रेस ने पहली बार इस मामले प…और पढ़ें
पहली बार तोड़ी चुप्पी
जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. कपल की लव स्टोरी के ऑडियंस मिसाल देते हैं. लेकिन कुछ समय से खबरें आम हो रही हैं कि अब दोनों अलग होने वाले हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.
क्या तुम मेरे चाचा हो…
हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में माही ने कहा, ‘अगर ऐसा है भी, तो मैं तुम्हें क्यों बताऊं? क्या तुम मेरे चाचा हो? क्या तुम मेरे वकील की फीस दोगे? लोग किसी के तलाक या अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं अपने कमेंट सेक्शन में पढ़ती हूं, ‘माही तो ठीक है, जय ऐसा है’ फिर कोई और लिखता है, ‘जय अच्छा है, माही ही वैसी है’. सब बस किसी एक को दोष देना चाहते हैं. क्या तुम सच जानते हो? तुम्हें क्या पता?’
जीयो और जीने दो
काम की बात करें तो माही विज ने लागी तुझसे लगन में नकुशा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. इसके बाद वो बालिका वधू में भी नजर आईं. साथ ही खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और नच बलिए जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. जय और माही ने मिलकर नच बलिए 5 भी जीता था. फिलहाल माही एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन कभी-कभी रियलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस देती हैं.