Last Updated:
दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘अंदाज अपना अपना’ के डायलॉग्स के गलत इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है और फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स की सुरक्षा के लिए ‘जॉन डो’ आदेश जारी किया है.
फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
- दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘अंदाज अपना अपना’ के डायलॉग्स के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई.
- फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स की सुरक्षा के लिए ‘जॉन डो’ आदेश जारी.
- आमिर और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को कल्ट का दर्जा प्राप्त.
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म भले फ्लॉप थी, लेकिन उसे आज कल्ट का दर्जा हासिल है. लोग उसके डायलॉग बिना अनुमति के धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. नतीजतन, फिल्ममेकर को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने फिल्म के डायलॉग के गलत इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की याचिका दायर की, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. फिल्म में आमिर के अलावा सलमान खान का भी अहम रोल है. हम फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की बात कर रहे हैं.
फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कई जगह असली तथ्यों का इस्तेमाल किया गया है. आमिर खान एक जगह सलमान खान से पूछते हैं कि क्या उन्होंने शोले फिल्म देखी है, तो वे कहते हैं ‘हां, दस बार. आमिर खान मजाक में कहते हैं- ‘इसके बाप ने लिखी है.’ यह सच है, सलमान खान के पिता सलीम खान ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ के लेखकों में से एक थे. फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को लेकर कोर्ट ने अंतरिम आदेश में इसके मशहूर किरदारों, टाइटल, डायलॉग के बिना मंजूरी के इस्तेमाल पर 30 से ज्यादा पार्टियों को रोक दिया है. हाईकोर्ट का फैसला इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी की सुरक्षा की जरूरत पर ध्यान दिलाती है. यह फिल्म इंडस्ट्री में इसके उल्लंघन के खिलाफ एक मजबूत मैसेज है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म से जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट को अंतरिम सुरक्षा देते हुए ‘जॉन डो’ आदेश जारी किया. यह आदेश फिल्म के दिवंगत निर्माता के कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा दायर मुकदमे पर लिया गया है. इसका मकसद फिल्म की कॉपीराइट कॉन्टेंट और ट्रेडमार्क के गैरकानूनी इस्तेमाल को रोकना है. जस्टिस अमित बंसल ने विनय पिक्चर्स द्वारा दायर मामले में फैसला सुनाया. दिवंगत निर्माता विनय सिन्हा के कानूनी उत्तराधिकारी शांति विनायकुमार सिन्हा ने कॉपीराइट और ट्रेडमार्क अधिकारों के कथित उल्लंघन के खिलाफ सुरक्षा की मांग की, जिसमें माल, डिजिटल कॉन्टेंट, डोमेन नाम और एआई-जेनरेटेड कॉन्टेंट भी शामिल है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें