लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (ऐशबाग) डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में कैरेज एंड वैगन डिपो, लखनऊ में आज एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना था।
इस हेल्थ चेक-अप कैंप में कुल 28 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया। चिकित्सकों द्वारा उनके रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई, और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत परामर्श भी दिया गया। साथ ही, आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।
डॉ. दीक्षा चौधरी ने कहा कि “कर्मचारियों का स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस तरह के शिविर उनके कल्याण और कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।”