सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नोडल अधिकारी/ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी ने आज पंचायत भवन तिलौलीकलॉ का निरीक्षण कर ग्राम विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम सचिवालय, पंचायत कक्ष, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण केंद्र, पुस्तकालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर समेत विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की।
कोटे की दुकान पर ग्रामीणों से संवाद कर उन्होंने राशन वितरण की स्थिति जानी, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि वितरण नियमित और पारदर्शी ढंग से हो रहा है। पुस्तकालय में अध्ययनरत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से भी उन्होंने संवाद किया और ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सचिवालयों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से दवाओं की उपलब्धता की रिपोर्ट प्राप्त की। आयुक्त ने कहा कि ग्राम सभा को एकीकृत सुविधा केंद्र के रूप में विकसित करना एक सराहनीय प्रयास है, जिससे ग्रामीणों को सभी जरूरी सेवाएं एक ही परिसर में सुलभ हो सकें।

लोढ़ी ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि हैंडपंप में जल आपूर्ति अभी शुरू नहीं हुई है, जिस पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण होने की बात पर उन्होंने देरी के लिए ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।

विद्यालय में समर कैंप के तहत बच्चों के नृत्य और योग कार्यक्रम को देखकर उन्होंने सराहना की। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की समीक्षा के दौरान पाया कि जनवरी-मार्च का पोषाहार विलंब से प्राप्त हुआ। इस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि पोषाहार समय पर वितरित किया जाए और विलंब करने वाली एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर सिंह, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, तथा अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चिकित्सकों ने रेलकर्मियों और उनके परिजनों से अपील की कि वे तंबाकू का सेवन पूरी तरह त्यागें और समाज को भी इस दिशा में प्रेरित करें। उत्तर रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य है स्वस्थ, नशा-मुक्त और जागरूक समाज की स्थापना में सहयोग देना।