Sachiv Ji Dance Video: पंचायत 4 अमेजन प्राइन पर आ चुकी है और इसके बाद एक एक किरदार फिर छाया हुआ है. मगर एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा धुआं उड़ा रहा है जिसे देख हर कोई हक्का बक्का गया गया. वह पंचायत के टाइटल सॉन्ग हिंद के सितारा पर डांस कर रहे हैं. बिल्कुल गांव वाला डांस, जिसे देखने के बाद आप भी इस वीडियो को बार बार देखेंगे. हिंद का सितारा गाना मनोज तिवारी ने गाया था जो खूब पॉपुलर हुआ था. इस वीडियो में सचित जी उर्फ जीतू भैया के साथ उनकी रिंकी भी नजर आ रही हैं जो खूब सचिव जी के डांस को देख तालियां बजा रही हैं.