ऊर्जांचल/एबीएन न्यूज। ऊर्जांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन कुशलता पूर्वक और गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आयोजक मंडल की ओर से रंग बहादुर यादव ने आभार व्यक्त किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन विक्रम सिंह सोढ़ी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित पत्रकारों और गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकारों में उमेश सिंह, रोशन शर्मा, गजेंद्र गुप्ता, नौशाद अंसारी, अशोक गोयल, संतोष सोनी, विजय विश्वकर्मा, संजय सिंह पन्ना, राघवेंद्र सिंह, अरमान खान, वैभव सिंह, पवन यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग कार्यक्रम की शोभा बने।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजन सहभोज में शामिल हुए, जहां आपसी सौहार्द और संवाद का वातावरण देखने को मिला।

ऊर्जांचल प्रेस क्लब की यह पहल न केवल पत्रकारिता जगत को मजबूती प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और संवाद के नए आयाम भी स्थापित करती है। कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि “पत्रकारिता देश की धरोहर है। कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हो, पत्रकारों को विशेष श्रेणी में रखा जाना चाहिए।”